झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में धूमधाम से निकला मंगला जुलूस, जय श्रीराम के नारे से गूंजा शहर - hazaribag

हजारीबाग के कई अखाड़ों ने मंगला जुलूस निकाला. विभिन्न अखाड़ों के भक्तगण हनुमान मंदिर में अंजनी पुत्र को सिंदूर, फल, लंगोट, लड्डू से पूजन कर अस्त्र का प्रदर्शन करते हुए शहर का भ्रमण किया.

जानकारी देते विजया दास महंत

By

Published : Mar 26, 2019, 11:20 PM IST

हजारीबाग: जिले की रामनवमी बेहद खास होती है. होली के बाद से ही रामनवमी की छटा जिले में दिखने लगती है. पहले मंगलवार को मंगला जुलूस बड़े धूमधाम के साथ निकाला गया. इस दौरान जय श्रीराम जय हनुमान की जय घोष से सारा शहर की गूंजता रहा.

जानकारी देते विजया दास महंत

हजारीबाग के कई अखाड़ों ने मंगला जुलूस निकाला. विभिन्न अखाड़ों के भक्तगण हनुमान मंदिर में अंजनी पुत्र को सिंदूर, फल, लंगोट, लड्डू से पूजन कर अस्त्र का प्रदर्शन करते हुए शहर का भ्रमण किया. इस बीच कई अखाड़ों ने हनुमान जी की फोटो और झंडे भी प्रदर्शन के लिए निकालें, जो आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा.

आचार संहिता लागू होने के कारण जुलूस 10:00 बजे समाप्त हो गया. सुरक्षा के मद्देनजर हर एक चौक चौराहे पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था. प्रशासन की ओर से सभी अखाड़ों का निर्देश दिया गया था कि नियम का उल्लंघन ना करें और उल्लास के साथ पर्व मनाए.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी का दावा, झारखंड में BJP को करेंगे शून्य पर आउट

बता दें कि 13 अप्रैल को रामनवमी का महापर्व है. हजारीबाग में इसकी विशेष पहचान है. इस मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस और झांकियां देखने के लिए अन्य राज्य से लोग हजारीबाग आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details