हजारीबाग: झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने बुधवार को विधिवत बीजेपी का दामन थाम लिया है. जयप्रकाश भाई पटेल को विरासत में उनके पिता से राजनीत की शिक्षा मिली और बुधवार को उन्होंने जेएमएम से नाता तोड़ लिया.
जयप्रकाश भाई पटेल का जन्म 1982 में हुआ. उनका पैतृक घर हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ में है. जयप्रकाश भाई पटेल की स्कूली शिक्षा धनबाद के शक्ति नाथ स्कूल से प्रारंभ हुई. जयप्रकाश भाई पटेल का राजनीतिक जीवन सक्रिय रूप से 2011 में उनके पिता टेकलाल महतो के निधन के बाद शुरू हुआ. टेकलाल महतो मांडू से विधायक रहे. झारखंड मुक्ति मोर्चा से गिरिडीह सासंद भी रहे.
2011 में टेकलाल के निधन के बाद उनके पुत्र जयप्रकाश भाई पटेल सक्रिय चुनाव में आए. जिसके बाद उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उन्हें मांडू सीट से चुनाव लड़ाया और चुनाव जीते भी. साल 2013 में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री भी झारखंड सरकार में बनाए गए. 2014 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उन पर विश्वास जताया और मांडू विधानसभा से चुनाव लड़ाया और उन्हें सफलता भी मिली. वे विधायक बनकर सदन तक पहुंचे.