हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के केवलु में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान एतवारी साव केवलु निवासी के रूप में हुई है. मृतक साप्ताहिक बाजार बरकट्ठा से अपने घर बाइक से जा रहा था. उसी बीच घात लगाए अपराधियों ने कान में सटा कर गोली मार दी.
'मौसा ने मारी गोली'
मृतक के बेटा और पत्नी भी उसी बाइक में सवार थे. बेटा ने बताया कि पापा को कान में सटा कर गोली मार दी. बाइक सहित हमलोग गिर गए. मृतक के बेटे जसवंत साव ने बताया कि गोली मेरे गांव के ही सीताराम साव ने मारा है. जो रिश्ते में मेरा मौसा लगता है.