झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पारिवारिक विवाद में खूनी प्लान, गोली मारकर कर दी हत्या - गोलीबारी

हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के केवलु में पारिवारिक विवाद में रिश्तेदार ने ही गोली मारकर कर दी हत्या. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 4, 2019, 2:51 AM IST

हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के केवलु में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान एतवारी साव केवलु निवासी के रूप में हुई है. मृतक साप्ताहिक बाजार बरकट्ठा से अपने घर बाइक से जा रहा था. उसी बीच घात लगाए अपराधियों ने कान में सटा कर गोली मार दी.

'मौसा ने मारी गोली'
मृतक के बेटा और पत्नी भी उसी बाइक में सवार थे. बेटा ने बताया कि पापा को कान में सटा कर गोली मार दी. बाइक सहित हमलोग गिर गए. मृतक के बेटे जसवंत साव ने बताया कि गोली मेरे गांव के ही सीताराम साव ने मारा है. जो रिश्ते में मेरा मौसा लगता है.

महिला पर भी हमला
दरअसल, मृतक के साढू से पारिवारिक विवाद पिछले कई दिनों से चल रहा था. साढू का एक दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आ रहा है. इसी मामले में सीताराम से विवाद चल रहा था. सीताराम की मां की सिर पर हमला कर घायल कर दिया. जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-ईद को लेकर अलर्ट, राज्यभर के सांप्रदायिक लोगों को किया गया चिन्हित

पुलिस कर रही जांच
इधर, घटना की सूचना पाकर डीएसपी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details