बरकट्ठा, हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा पुलिस ने एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव तुइयो गांव से बरामद किया है. मृतक की पहचान तिलक दास कुदर धरगुली थाना बगोदर निवासी के रूप में हुई है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने बताया कि तिलक दास अपने ससुर सरजू रविदास के श्राद्ध कर्म के लिए बरकट्ठा प्रखंड के तुइयो गांव पहुंचा था. लोग भोज कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.