हजारीबाग:मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में मैत्री परामर्श केंद्र और सखी वन स्टॉप सेंटर का हजारीबाग उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया और यहां की स्थिति से अवगत हुए. दरअसल, कोविड-19 महामारी के संक्रमण का मानसिक रूप से भी लोगों पर असर हो रहा है. हजारीबाग में विगत दिनों कई लोगों ने आत्महत्या तक की है.
अगर लॉक डाउन की बात की जाए तो अब तक 70 से अधिक लोगों ने इस दौरान आत्महत्या की है. ऐसे में प्रतीत होता है कि मानसिक अवसाद के कारण लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में मानसिक परेशानी से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है. जहां मनोचिकित्सक, परामर्शी मिलकर काउंसलिंग करेंगे. इसके लिए बकायदा टीम भी बनाई गई है.