भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद, बिहार ले जाने की थी तैयारी - हजारीबाग उत्पाद विभाग ने महुआ शराब जब्त किया
हजारीबाग उत्पाद विभाग भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया है. शराब माफिया इसे बिहार ले जाने के फिराक में थे. विभाग और स्थानीय प्रशासन की मदद से यह कामयाबी मिली है.
![भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद, बिहार ले जाने की थी तैयारी Mahua liquor recovered](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:13-jh-haz-03-wine-pkg-7204102-07062020164701-0706f-01502-908.jpg)
हजारीबागः हजारीबाग उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया है. बताया जा रहा कि शराब माफिया इसे बिहार ले जाने के फिराक में थे. विभाग और स्थानीय प्रशासन की मदद से यह कामयाबी मिली है.
हजारीबाग उत्पाद विभाग और स्थानीय प्रशासन के कर्रवाई में चौपारण थाना क्षेत्र के भगहर पंचायत के परसातरी गांव से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया गया है. शराब बिहार के फतेहपुर ले जाने की फिराक में शराब माफिया थे. विभाग ने एक गाड़ी भी जब्त किया है. उत्पाद विभाग के पदाधिकारी का कहना है कि माफिया 1150 लीटर देसी शराब बिहार ले जाने की फिराक में थे. तभी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और देसी शराब बरामद किया गया है. वहीं जो लोग इस गोरखधंधे में लगे हुए थे वह भागने में सफल हुए हैं. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसमें रोहन यादव, सुखदेव यादव और दशरथ यादव है.