हजारीबाग: शहर के लोगों के लिए घरों में महज कुछ ही वर्षों में पाइपलइन के जरिए कुकिंग गैस उपलब्ध कराया जाएगा. जिले में इसकी शुरुआत हो चुकी है. हजारीबाग संत कोलंबस कॉलेज के पास कार्य प्रगति पर देखा भी जा सकता है. रामगढ़ से हजारीबाग पाइपलाइन के जरिए गैस पहुंचाया जाएगा. देश की बड़ी परियोजनाओं में शहरी गैस योजना भी शामिल है. जिसमें हजारीबाग को भी इस परियोजना के नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- महीने की शुरुआत में महंगाई का झटका, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि
हजारीबाग में जल्द पाइपलाइन से घरों में पहुंचेगा कुकिंग गैस, शहर में पाइप बिछाने का काम शुरू - हजारीबाग की खबर
हजारीबाग में कुकिंग गैस पाइपलाइन के जरिए जल्द ही उपलब्ध कराया जा सकेगा. इसके लिए अगले 4 से 5 महीने के अंदर काम पूरा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस योजना के पूरा होने पर घर में रसोई गैसे के सिलेंडर की भंडारण करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
पाइपलाइन के जरिए कुकिंग गैस पहुंचेगा घर: महानगरों की तर्ज पर अब हजारीबाग में भी कुकिंग गैस पाइपलाइन के जरिए सीधे रसोई घर तक पहुंचेगा .उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले 4 से 5 महीने के अंदर पाइपलाइन बिछा दिया जाएगा. लगभग 25 किलोमीटर के दायरे में पाइप लाइन बिछाया जाना है. हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज के आसपास और कोनार पुल के पास काम तेजी से पूरा किया जा रहा है.
सीएनजी स्टेशन और 15 रिटेल आउटलेट का निर्माण: पाइपलाइन गैस योजना के तहत हजारीबाग में अगले साल सीएनजी स्टेशन और 15 रिटेल आउटलेट का निर्माण कराया जाएगा. जहां से 79 हजार कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है .इस परियोजना में लगभग 600 करोड़ रुपए खर्च होंगे.जिससे प्रदूषण में भी कमी आएगी. वही लागत में भी कमी आने की बात कही जा रही है. इस योजना से रसोई घर में सिलेंडर का भंडारण करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. काम में लगे कर्मी ने बताया कि हम लोग इस में सीएनजी पाइप भी डाल रहे हैं. जो हजारीबाग के तमाम पेट्रोल पंप तक पहुंचेगी. एक तरह से कहा जाए तो सीएनजी गैस के साथ-साथ एलपीजी गैस दोनों का कनेक्शन एक साथ बिछाया जा रहा है. इससे पेट्रोलियम की खपत भी कम होगी और लोगों को सस्ते दर पर सीएनजी गैस भी उपलब्ध कराया जाएगा.