झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव 2019: GPRS से लैस रहेंगी सभी गाड़ियां, पल-पल की रहेगी जानकारी - नोडल पदाधिकारी मेघा भारद्वाज

निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर व्यापक तैयारी में है. इसी कड़ी में हजारीबाग में लोकसभा चुनाव में 30 गाड़ी जिन्हें निर्वाचन कार्य में लगाया गया है. उन गाड़ियों को जीपीआरएस से लैस किया जा रहा है, ताकि गाड़ियों पर निगरानी रखी जाए. जीपीआरएस लगाने से गाड़ी की लोकेशन कंट्रोल रूम को मिल जाएगी.

लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी

By

Published : Apr 9, 2019, 9:23 PM IST

हजारीबाग: निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर व्यापक तौर से तैयारी कर रखी है. इसी क्रम में अब वैसे गाड़ी जो चुनावी कार्य में लगाए जा रहे हैं उसे भी दुरुस्त किया जा रहा है. सभी गाड़ियों को जीपीआरएस सिस्टम से लैस किया जा रहा है, ताकि गाड़ी की जानकारी चुनाव पदाधिकारी को हो सके.

देखें वीडियो

जीपीआरएस से लैस रहेंगी गाड़ियां
हजारीबाग में लोकसभा चुनाव में 30 गाड़ी जिन्हें निर्वाचन कार्य में लगाया गया है. उन गाड़ियों को जीपीआरएस से लैस किया जा रहा है, ताकि गाड़ियों पर निगरानी रखी जाए. जिस कंपनी को यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेवारी दी गई है. उसने बताया कि जीपीआरएस लगाने से गाड़ी की लोकेशन कंट्रोल रूम को मिल जाएगी.

सुरक्षा की दृष्टिकोण से कार्य
अगर कोई गाड़ी निर्धारित कार्य के लिए लगाया गया है और वह गाड़ी वहां नहीं पहुंचती है तो इसकी जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी को हो जाएगी. साथ ही साथ ये सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी गाड़ियों में लगाया जा रहा है, ताकि उनका लोकेशन हमेशा कंट्रोल रूम को पता लग सके.

ये भी पढ़ें-लड़की बनी मौत का कारण, दोस्त ने ली दोस्त की जान

लोकेट किया जा सकेगा
नोडल पदाधिकारी मेघा भारद्वाज ने बताया कि ऐसा करने से गाड़ी की जानकारी तो लगेगी ही. साथ ही साथ दूरदराज इलाके में जहां कार्य के लिए गाड़ी भेजी जाएगी उसे लोकेट किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details