हजारीबागः जिले में रामनवमी की धूम है. रविवार से रामनवमी जुलूस सड़कों पर निकलेगा. इस दौरान शहर में शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है. इसके बावजूद शराब माफिया जुलूस के दौरान शराब बेचने की फिराक में थे. शनिवार को पुलिस को अवैध रूप से शराब रखने की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की. पुलिस ने शराब के साथ माफिया को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग: भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
हजारीबाग में रामनवमी में शराब बेचने की फिराक में थे माफिया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हजारीबाग में अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम मेरु, सिलवार, मुफस्सिल, घागरा, कालीमाटी और इचाक थाना क्षेत्र में छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया.
रामनवमी पर्व को लेकर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में मेरु, सिलवार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापामारी की गई. छापामारी के दौरान 30 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त किया. इसके साथ ही एक आरोपी कन्हैया लाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही घागरा, कालीमाटी और इचाक थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की गई. छापामारी में 1000 किलो जावा महुआ और 80 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया है. छापामारी दल में हजारीबाग उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार मौजूद थे.
बता दें कि रामनवमी त्योहार के दौरान जिले में 10 से 12 अप्रैल तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद, प्रतिष्ठान, बार, रेस्टोरेंट 3 दिनों तक सील रहेगी. जिला प्रशासन ने बताया कि रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण समाप्त हो. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. रामनवमी जुलूस में शामिल लोगों पर नजर रखने ने लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.