हजारीबाग: भू माफिया के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. अब भू माफिया जंगल की जमीन को भी बेचने का काम कर रहे हैं. हजारीबाग के सिलवार पहाड़ के निकट लगभग 4 एकड़ जमीन भू माफिया ने बेच डाला है. आलम यह है कि वहां बड़े-बड़े चारदीवारी भी खड़े हो गए हैं. ऐसे में वन प्रमंडल पदाधिकारी हजारीबाग पूर्वी स्मिता पंकज ने इस बाबत जांच किया है.
ये भी पढ़ें-11वें दौर की वार्ता, कानून वापस लेने की मांग पर अड़े किसान, विज्ञान भवन पहुंचे
जांच करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि यह वन विभाग की संरक्षित भूमि है. गलत तरीके से जमीन पर अतिक्रमण कर चारदीवारी का निर्माण किया गया है. चार दिवारी का निर्माण करने वाले और इस जमीन को हस्तांतरित करने वाले दोनों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि उपायुक्त और अपर समाहर्ता को जमीन का बंदोबस्त करने के लिए आग्रह पत्र भी भेजा जाएगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड पब्लिक एंक्रोचमेंट एक्ट एंड फॉरेस्ट लैंड एक्ट 1927 का उल्लंघन करते हुए जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. दोनों तरफ से संबंधित पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने संभावना जताई है कि उपरोक्त भूमि जो वन विभाग की है उनसे पुनः कब्जे में लाया जाएगा. दरअसल, राष्ट्रीय उच्च पथों पर केसुरा मौजा थाना संख्या 182, खाता संख्या 93, प्लॉट संख्या 1292 के लगभग 5 एकड़ जमीन पर अधिकृत कब्जा करने का प्रयास किया गया है.