हजारीबाग: जिले में हवाई अड्डा बनाने को लेकर 5 मार्च 2019 को भूमि पूजन किया गया था. लेकिन अब तक हवाई अड्डा बनने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. ऐसे में हवाई अड्डा जल्द से जल्द बने इसे लेकर अब सरकारी खेमे में सक्रियता बढ़ती जा रही है. हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा जब राज्य नागरिक उड्डयन मंत्री थे तो उन्होंने इसका भूमि पूजन किया था. अब उनका कहना है कि आने वाले दिनों में हजारीबाग में हवाई अड्डा बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर की जानकी को जयपुर में मिला खिताब, टाटानगर पहुंचने पर भव्य स्वागत
हजारीबाग में हवाई अड्डा 280 एकड़ जमीन पर बनना है. यह आरसीएस उड़ान 3 के तहत बढ़ाने की योजना है. यहां स्टेट ऑफ द टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा जिसमें हजारीबाग से पटना और कोलकाता के लिए सीधी उड़ान सुविधा होगी. निर्माण कार्य के लिए 194 करोड़ की राशि भी स्वीकृति राज्य परिषद से प्राप्त हुई थी. जमीन अधिग्रहण की धारा 111 की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी. लेकिन इसके बावजूद महीनों बीत जाने के बाद भी हजारीबाग में एयरपोर्ट बनाने को लेकर एक ईंट भी नहीं जुड़ा है. ऐसे में यहां के लोग अब ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
बता दें कि 2020-21 के बजट में 100 एयरपोर्ट बनने की बात कही गई है. जिसमें एक हजारीबाग भी है. सांसद जयंत सिन्हा ने बताया कि भूमि अधिग्रहण को लेकर थोड़ी समस्या हो रही है. जिस दिन भूमि अधिग्रहण हो जाएगी हजारीबाग में एयरपोर्ट बनने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मांग किया है कि जल्द से जल्द एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण करे ताकि जो वादा किया गया है उसे पूरा किया जा सके और यहां के लोगों को सुविधा मिल सके. जयंत सिन्हा का यह भी कहना है कि फ्लाई सेवा देने के लिए जो बातें की गई थी वह पूरी हो चुकी है लेकिन हम लोग जमीन अधिग्रहण नहीं कर पाने के कारण हजारीबाग की जनता को हवाई सेवा नहीं दे पा रहे हैं.