झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से नामांकन के लिए निकला कुंदन पाहन, अलर्ट पर सभी थाना - assembly elections 2019

पूर्व हार्डकोर नक्सली कुंदन पाहन तमाड़ विधानसभा में अपनी किस्मत आजमाएगा. हजारीबाग ओपन जेल परिसर में सुबह से ही कुंदन पाहन के समर्थक भी तमाड़ से पहुंचे, जो कुंदन पाहन के साथ उसकी गाड़ी के पीछे-पीछे तमाड़ की ओर रवाना हो गए. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए. सूत्रों की माने, तो रास्ते में पड़ने वाले हर थाने को भी अलर्ट किया गया है.

नामांकन के लिए निकला कुंदन पाहन

By

Published : Nov 18, 2019, 10:40 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 10:54 AM IST

हजारीबाग: झारखंड का पूर्व हार्डकोर नक्सली कुंदन पाहन कड़ी सुरक्षा के बीच हजारीबाग से तमाड़ नामांकन करने के लिए निकल चुका है. कुंदन पाहन को हजारीबाग के ओपन जेल में रखा गया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

हार्डकोर पूर्व नक्सली कुंदन पाहन तमाड़ विधानसभा में अपनी किस्मत आजमाएगा. हजारीबाग ओपन जेल परिसर में सुबह से ही कुंदन पाहन के समर्थक भी तमाड़ से पहुंचे, जो कुंदन पाहन के साथ उसकी गाड़ी के पीछे-पीछे तमाड़ की ओर रवाना हो गए. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए. सूत्रों की माने, तो रास्ते में पड़ने वाले हर थाने को भी अलर्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेगा पूर्व नक्सली कुंदन पाहन, तमाड़ सीट से ठोकेगा ताल

कुंदन पाहन के ऊपर लगभग 125 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. वहीं, दर्जन से भी अधिक पुलिस जवानों की हत्या में भी आरोपी है. स्पेशल ब्रांच के डीएसपी फ्रांसिस इंदवार की हत्या का भी यह मुख्य आरोपी है. कुंदन पाहन ने सरकार की पॉलिसी के तहत आत्मसमर्पण किया है. एनआईए की कोर्ट ने चुनाव लड़ने की इच्छा पर उसे नामांकन करने का आदेश दिया है. पहले कुंदन पाहन की निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में तमाड़ से चुनाव लड़ेने कि बात सामने आ रही थी, लेकिन बाद में झारखंड पार्टी ने उसे उम्मीदवार बनाया.

हजारीबाग में कुंदन पाहन ने कहा कि वह पहली बार चुनाव में जा रहा है और उसे विश्वास है कि जनता उस पर भरोसा जताएगी. तमाड़ से आए कुंदन पाहन के समर्थक ने भी कहा कि कि भले कुंदन पाहन जेल में है, लेकिन उसके लिए लोग प्रचार करेंगे और विश्वास है कि कुंदन पाहन तमाम से विजय होगा.

Last Updated : Nov 18, 2019, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details