हजारीबागः 70 साल की आयु में लोग धार्मिक काम के साथ साथ परिवार के साथ समय गुजारना पसंद करते हैं. लेकिन हजारीबाग के उरीमारी पंचायत की 70 वर्षीय कमला देवी पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर चुनाव लड़ी और जीत भी गई. नवनिर्वाचित मुखिया कमदा देवी कहती हैं कि जिस उम्र में लोग पूजा पाठ करते हैं. मैं उस उम्र में अपने गांव की तरक्की के लिए काम करना चाहती हूं.
70 साल की उम्र में कमला देवी बनी मुखिया, कहा- पंचायत के अधूरे काम को करेंगे पूरा - झारखंड न्यूज
हजारीबाग में 70 साल की उम्र में कमला देवी मुखिया बनी हैं. उरीमारी पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर चुनाव लड़ी और ग्रामीणों की मदद से विजयी हुई. कमला देवी कहती है कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना पहली प्राथमिकता होगी.
यह भी पढ़ेंःकोडरमा में जिला परिषद के सभी 7 सीटों के परिणाम घोषित, जिप अध्यक्ष बनने के लिए लॉबिंग शुरू
हजारीबाग के बड़कागांव के उरीमारी पंचायत की 70 वर्षीय कमला देवी पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर चुनाव लड़ी तो ग्रामीण उनके समर्थम में एकजुट हो गये और कमला देवी को मुखिया बना दिया. दरअसल झारखंड में पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है और मतगणना कार्य भी पूरा हो चुका है.
इस चुनाव में कई नये चेहरे चुनाव जीते हैं तो कई चेहरे दोबारा चुने गये हैं. इन्हीं में एक है कमला देवी, जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष है. चुनाव में बड़े उत्साह उमंग के साथ हिस्सा लिया, जिन्हें ग्रामीणों ने भारी मतों से विजयी बनाया है. बता दें कि कमला देवी पिछली बार भी मुखिया थी. इस बार वह दोबारा चुनाव जीती है. कमला देवी ने बताया कि जिस उम्र में लोग पूजा-पाठ, घर गृहस्थी और बच्चों के साथ समय गुजारना पसंद करते हैं. उस वक्त में चुनाव लड़ी हूं, क्योंकि मुझे गांव का विकास करना है और पूरा गांव ही मेरा परिवार है.
कमला देवी ने कहा कि पिछले कार्यकाल में कई काम अधूरा रह गया, जिसे अब पूरा करना है. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन के साथ साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना है. सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले. इसको लेकर लोगों को जागरूक भी करना है.