हजारीबाग: झारखंड में भाजपा विधानसभा चुनाव में 65 प्लस की रणनीति बना रही है. इसे लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन भी पार्टी की ओर से हो रहा है. इसी कड़ी में आज हजारीबाग भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री रघुवर दास का हजारीबाग दौरा है. वे उतरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बूथ सह शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है. इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच रही है और उन्हें टास्क दे रही है कि वह जनता के बीच जाए और सरकार की जो योजना चल रही है उसकी जानकारी दें.
ये भी पढ़ें- महिला के साथ काम दिलाने के नाम पर किया कुकर्म, पीड़िता ने थाने में दर्ज करवाई FIR
सांसद जयंत सिन्हा ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
देर शाम हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा जेपी नड्डा के हजारीबाग आगमन की तैयारी का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल मटवारी मैदान पहुंचे थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन को लेकर विचार-विमर्श भी किया. इस दौरान सांसद जयंत सिन्हा ने बताया कि इस कार्यक्रम में छह जिला कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता और शक्ति केंद्र के प्रमुखों को जेपी नड्डा और सीएम संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें-बाढ़ का कहर जारी, रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के बदले गए रूट
4 से 5 हजार कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह सभा कई मामलों में महत्वपूर्ण है जो कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश भरने का काम करेगा. इस कार्यक्रम में लगभग 4 से 5 हजार कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.
ये है कार्यक्रम
- जेपी नड्डा आज सुबह 10:00 बजे रांची पहुंचेंगे.
- एयरपोर्ट से ही हेलीकॉप्टर से वो हजारीबाग जाएंगे.
- हजारीबाग में 11 बजे शक्ति केंद्र और बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे.
- 1:00 बजे रजरप्पा पहुंचकर मां छिन्नमस्तिका का दर्शन और पूजन करेंगे.
- 3:00 बजे चंदनकियारी पहुंचकर विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे.
- चंदनकियारी के विवेकानंद अटल स्मृति पार्क का उद्घाटन और स्वामी विवेकानंद और अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का आनवारण करेंगे.
- शाम 5:00 बजे रांची पहुंचकर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.