हजारीबाग: मुख्यमंत्री रघुवर दास की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा हजारीबाग सदर विधानसभा के बाद बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां उनका कई गांवों में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी संख्या देखने को मिली. जगह-जगह पर महिलाओं, पुरुष और छोटे बच्चों ने भी उनका स्वागत किया. कार्यक्रम का अंत बरकट्ठा भूजा माता मंदिर परिसर में हुआ.
सीएम की हुई हूटिंग
हजारीबाग के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का काफिला पूरे जोश-खरोश के साथ पहुंचा. जहां बरकट्ठा विधायक जानकी यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे, पिछली बार बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़े अमित यादव पूरी ताकत के साथ इस यात्रा में नजर आए. इस दौरान उन्होंने बुढ़िया माता मंदिर परिसर में जनसभा को संबोधित किया. जहां सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी. संबोधन के दौरान लोगों ने सीएम की हूटिंग भी की और कहा कि उनके क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है.