हजारीबागः झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है और राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ अपना जनाधार तलाश कर रही हैं. इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड झारखंड में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में जुट गया है. जिसे लेकर पार्टी जन भावना यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा का मूल उद्देश्य झारखंड की आवाम को नीतीश सरकार के बारे में जानकारी देना और पार्टी के उद्देश्य को बताना है.
28 को रांची के तमाड़ में जनभावना यात्रा
हजारीबाग में प्रदेश अध्यक्ष सलखान मुर्मू कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि जन भावना यात्रा इन दिनों पार्टी चला रही है. पहले फेज में पलामू प्रमंडल का भ्रमण किया है. द्वितीय चरण में 25 सितंबर को कोडरमा में एक जनसभा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. 26 सितंबर को हजारीबाग के बड़कागांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 27 सितंबर को रामगढ़ के गोला में और 28 को रांची के तमाड़ में जन भावना यात्रा की जाएगी.