झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रामगढ़: ढोल-बाजे के साथ निकला जयंत सिन्हा का विजय जुलूस, कहा- अधूरे कार्यों को करेंगे पूरा

जीत के बाद जंयत सिन्हा ने रामगढ़ में विजय जुलूस निकाला. इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं गाजे-बाजे की धुन पर जमकर थिरके. इस दौरान जयंत सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ और हजारीबाग की जनता ने भारी बहुमत से उन्हें विजय बनाया है और वो अधूरे कार्यों को पूरे करेंगे.

ढोल-बाजे के साथ निकला विजय जुलूस

By

Published : May 24, 2019, 1:26 PM IST

रामगढ़: हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के जयंत सिन्हा ने रामगढ़ में विजय जुलूस निकाला. उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि यह जीत जनता की जीत है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जीत है और बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता की है.

जयंत सिन्हा का बयान

रामगढ़ में गांधी चौक पर जयंत सिन्हा ने गांधी जी को माल्यार्पण कर विजय जुलूस निकाला. इसमें गाजे-बाजे के साथ भाजपा कार्यकर्ता हाथ में झंडा लिए पूरे जोश से नाच-गा रहे थे. जुलूस के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और जयंत सिन्हा के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.

ये भी पढ़ें-झारखंड में भी एनडीए का दबदबा, 12 सीटों पर कब्जा, एक-एक पर कांग्रेस और जेएमएम

जयंत सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ और हजारीबाग की जनता ने भारी बहुमत से उन्हें विजय बनाया है और वो अधूरे कार्यों को पूरे करेंगे. जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हजारीबाग और रामगढ़ की जनता अब किसी भी मूलभूत सुधार के लिए तरसेगी नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details