झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अपनी प्रचंड बहुमत से संतुष्ट नहीं है BJP, अभी होगी और ताकतवर: जयंत सिन्हा - etv bharat news

देश में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी ने सरकार तो बना ली है, लेकिन पार्टी अपने कुनबे को और भी अधिक बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान चला रही है. इसी क्रम में हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा का कहना है कि पार्टी अपने प्रचंड बहुमत से संतुष्ट नहीं है. पार्टी और भी अधिक ताकत के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है.

जयंत सिन्हा को सम्मानित करते BJP सदस्य

By

Published : Jul 14, 2019, 3:06 PM IST

हजारीबाग: आगामी कुछ महीने में झारखंड में लोकसभा चुनाव होना है. चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और 65 प्लस का नारा दिया है. बीजेपी चाहती है जिस तरह से झारखंड में लोकसभा चुनाव में 14 में से 12 सीट पर पार्टी ने जीत दर्ज की है, उसी स्तर पर विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज हो.

देखें पूरी खबर

इस बाबत पूरी पार्टी झारखंड में सक्रिय हो गई है. बीजेपी चाहती है कि झारखंड में 25 लाख नए कार्यकर्ता बनें. इसके लिए गांव से लेकर शहर तक पार्टी के कार्यकर्ता नए सदस्य बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और रणनीति के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं.

ऐसे में हजारीबाग के सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भी चाहते हैं कि राज्य में नए सदस्यों का रिकॉर्ड बने. उनका मानना है कि पार्टी ने भले ही लोकसभा चुनाव में बहुमत लाया है, लेकिन इस मत से पार्टी संतुष्ट नहीं है. पार्टी चाहती है कि अधिक से अधिक नए कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हों. उनका कहना है कि यह एक जन आंदोलन की तरह होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details