लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती, हजारीबाग से जेपी का रहा है गहरा नाता
जयप्रकाश नारायण की जयंती पर लोगों ने उन्हें याद किया और उन्हें श्रदांजलि अर्पित की. इस मौके पर लोगों ने जेपी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया. हजारीबाग से लोकनायक जयप्रकाश नारायण का गहरा नाता रहा है.
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती
हजारीबागः जयप्रकाश नारायण का यहां से गहरा नाता रहा है. ऐसे में लोकनायक की जयंती के अवसर पर उनके अनुयायियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की. वही उनके आदर्शों पर चलने की बात कही. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान हजारीबाग केंद्रीय कारा से जयप्रकाश अंग्रेजों को चुनौती देकर फरार हुए थे. तो जेपी मूवमेंट के दौरान उनके कई अनुयायियों को इसी जेल में कैद किया गया था. ऐसे में कहा जा सकता है आजादी के पहले और आजादी के बाद जेपी का हजारीबाग से विशेष नाता रहा है.
Last Updated : Oct 11, 2020, 2:14 PM IST