हजारीबागः बुलू इमाम एक ऐसा नाम जो देश में परिचय का मोहताज नहीं है. सांस्कृतिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से नवाजा भी गया है. बकायदा वे एक पर्यावरण कार्यकर्ता के तौर पर झारखंड में आदिवासी संस्कृति और विरासत को संरक्षित करते रहे हैं. इसके लिए उन्हें 12 जून 2012 को लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में गांधी इंटरनेशनल पीस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. इस बार फिर बुलू इमाम को डाक विभाग द्वारा सोहराय चित्रकला को विशेष आवरण डाक लिफाफा पर जगह दी गई है.
ये भी पढ़ेंःमिलिये देश के तीसरे और दुनिया के 9वें सबसे छोटे आदमी से!
पद्मश्री बुलू इमाम एक ऐसा नाम जिन्होंने झारखंड की सभ्यता संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है. जिन्होंने सोहराय कला को लेकर लगभग 70 से अधिक प्रदर्शनी विदेशों में लगाई. डाक विभाग ने उनके सोहराय कला को विशेष आवरण डाक लिफाफा में जगह दी है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने 17 सितंबर को राजभवन में इस विशेष सोहराय कला पर आधारित स्पेशल कवर को लोकार्पण किया था. कार्यक्रम में कई विशेष अतिथि भी डाक सेवा के मौजूद थे.