हजारीबाग:सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान झड़प में एक युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद हजारीबाग से साथ चार जिलों में तनाव बढ़ गया. इसे देखते हुए प्रशासन ने हजारीबाग चतरा गिरिडीह और कोडरमा में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था. प्रशासन का कहना था कि सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलने की आशंका था जिसकी वजह से इंटरनेट सेवा बाधित कर दिया गया था. अब जबकि पूरा मामला नियंत्रण में है तो इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.
हजारीबाग के बरही में दो गुटों के झड़प को लेकर हजारीबाग चतरा गिरिडीह और कोडरमा में इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई थी. लगभग 36 घंटे के बाद इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है. दरअसल, रविवार को बरही के दुलमहा दुर्गा देवी मंडप के पास प्रतिमा विसर्जन के दौरान नई टांड निवासी 17 वर्षीय किशोर रूपेश कुमार पांडे की संदेहास्पद स्थिति में हत्या हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया. जिसके बाद असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और कुछ दुकानों में आग भी लगा दी गई.