हजारीबाग: जिसे के जाने माने कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता (coal trader Rajendra Prasad Gupta) के खजांची रोड स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम (Income Tax Department) ने छापेमारी की है. स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह 5:00 बजे से ही पांच गाड़ियां एक साथ घर के पास पहुंची और सुबह 6:00 बजे से कार्रवाई शुरू की गई. फिलहाल किसी को घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है.
हजारीबाग के कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के घर पर आयकर विभाग का छापा - हजारीबाग समाचार
हजारीबाग के कोयला व्यवसायी राजेंद्र गुप्ता के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की है . यह छापेमारी सुबह 6 बजे से जारी है. अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई खत्म होने के बाद ही कोई जानकारी दी जाएगी.
राजेंद्र कुमार गुप्ता हजारीबाग के बड़े व्यवसायियों में से एक हैं. ये कोयले के बिजनेस के अलावा इनका एक मॉल भी है. इसके अलावा भी कई दूसरे राज्यों में भी इनका व्यवसाय है. वहीं, इसके अलावा हजारीबाग में जाने-माने तंत्र विद्या के साधक सुरेश भंडारा के शादी घर भंडारा पार्क में इनकम टैक्स ने छापेमारी की. देर शाम होते होते हजारीबाग के कोर्रा थाना के झंझरिया पुल के पास भंडारा पार्क में भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा.
इनकम टैक्स के पदाधिकारी सुबह से ही भंडारा पार्क के कागजातों की जांच पड़ताल कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि 5 सदस्य भंडारा पार्क में इस पूरे ऑपरेशन में लगाए गए हैं. पूरा पार्क सुरक्षा घेरे में लिया गया है और किसी भी व्यक्ति को अंदर आने की इजाजत नहीं है. दरअसल भंडारा पार्क डॉक्टर सुरेश भंडारा का है जो तंत्र साधक हैं. उन्होंने पिछले दिनों झंझरिया पुल के पास ही शादी घर बनाया है और उसका नाम भंडारा पार्क रखा गया है. प्राप्त सूचना के अनुसार सेंट्रल इनकम टैक्स की टीम ने हजारीबाग के भंडारा पार्क में छापेमारी की है. भंडारा पार्क हजारीबाग का बेहतरीन शादी घर में से एक है. एक दिन बुक करने में 2 से 3 लाख रुपया देना होता है. पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कार्रवाई खत्म होने के बाद ही सूचना दी जाएगी.