हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के महराजगंज चकरसार से वन विभाग ने चौपारण पुलिस के सहयोग से अवैध रूप से चल रही आरा मशीन और लगभग 50 हजार रुपये की लकड़ी का बोटा व अन्य सामान बरामद किए हैं. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
अवैध रूप से चल रही आरा मशीन और लकड़ी जब्त, वन विभाग और चौपारण पुलिस की संयुक्त कार्रवाई - हजारीबाग वन विभाग
हजारीबाग के चौपारण प्रखंड में वन विभाग ने अवैध रूप से चल रही आरा मशीन और लकड़ी का बोटा सहित कई सामान बरामद किया है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, ग्रामीणों ने मामले में कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
इस संबंध में वनपाल श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी की चकरसार में अवैध रूप से एक आरा मशीन संचालित है. यह कार्रवाई उसी के आलोक में की गई है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि गांव वालों की जरूरत को देखते हुए एक छोटी मशीन लगाई गई थी इससे ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलती थी और कई लोग इसमें रोजगार से जुड़ गए थे. ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाया है कि विभाग को जहां से पैसे मिलते हैं, वहां कार्रवाई नहीं करते और जहां से पैसे नहीं मिलते हैं, वहां कार्रवाई कर सभी सामानों को जब्त कर लेते हैं.