हजारीबागः जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के विषय गांव में पति पत्नी की लड़ाई में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. दरअसल, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और बात बढ़ गई. इस बीच पति ने आवेश में आकर पत्नी का गला दबा दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतक का नाम फूलमती है और उसके पति का नाम चुन्नू राम है. हत्या करने के बाद चुन्नू राम ने खुद को थाने में सरेंडर भी कर दिया.
पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, खुद को किया सरेंडर - crime news hazaribag
हजारीबाग के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के विषय गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. जिले में पति ने अपनी ही पत्नी का मामूली विवाद में गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद पति ने थाने में सरेंडर कर दिया है.
पति ने की पत्नी की हत्या
ये भी पढ़ें-अभ्रख माफियाओं पर वन विभाग सख्त, डीएफओ ने दिए कड़ी कार्रवाई के संकेत
वहीं, पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और पति को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है. उनके दो बच्चे भी हैं. ऐसे में पूरा परिवार इस घटना को लेकर मर्माहत है.