झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: नगर भवन में आवास मेला का आयोजन, शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिलेगा आवास सुविधा - हजारीबाग में आवास मेला का आयोजन

हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के कोलघटी में गरीबों को 3 लाख 64 हजार रुपए के चार आसान किस्तों में आवास दिया जाएगा. इस बात को लेकर हजारीबाग के नगर भवन में आवास मेला का आयोजन किया गया, जहां लोगों से अपील की गई कि वह इस योजना में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.

housing-fair-organized-at-hazaribag-nagar-bhavan
हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र

By

Published : Nov 9, 2020, 6:56 AM IST

हजारीबाग: शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवार के लोगों को सरकार की ओर से आवास सुविधा मिलेगी. नगर निगम क्षेत्र के कोलघटी में गरीबों को 3 लाख 64 हजार रुपए के चार आसान किस्तों में आवास दिया जाएगा. एक युनिट में एक रूम, एक हॉल किचन और बाथरूम होगा. इसके साथ ही साथ पार्क बच्चों के खेलने के लिए खुला मैदान, जलापूर्ति की व्यवस्था, विद्युतीकरण, स्ट्रीट लाइट और पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी.

देखिए पूरी खबर

इस बात को लेकर हजारीबाग के नगर भवन में आवास मेला का आयोजन किया गया, जहां लोगों से अपील की गई कि वह इस योजना में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ही होंगे, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होगी. लाभार्थी को स्थानीय निकाय क्षेत्र का मतदाता होना चाहिए. योजना अंतर्गत परिवार में पति-पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल होंगे. सभी का आधार कार्ड अनिवार्य होगा. महत्वपूर्ण बात यह है कि आवेदनकर्ता और उनके परिवार के सदस्य के नाम पर भारत के किसी भी कोने में पक्का मकान नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला हो.

ये भी पढ़ें:कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस निकालेगी ट्रैक्टर रैली, बीजेपी की नीतियों का करेगी विरोध

आवास 332 वर्ग फीट का होगा. इस बाबत नगर निगम के पदाधिकारियों ने आवास मेला लगाकर अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेने की अपील की है. अब तक जो जानकारी मिली है उसमें 200 लोगों ने फॉर्म भरा है. दस्तावेज की जांच कर 90 लोगों का आवेदन सही पाया गया है. इसकी पूरी राशि नगर निगम के खाता में जमा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details