झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग के रण में मुकाबला है त्रिकोणीय, जयंत सिन्हा के सामने हैं भुवनेश्वर मेहता और गोपाल साहू - हज़ारीबाग

हजारीबाग लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. आमने सामने हैं बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई के उम्मीदवार.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 5, 2019, 11:56 PM IST

रांची/हैदराबादः झारखंड की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है हजारीबाग. यह एक वीआइपी सीट है. इस सीट का प्रतिनिधित्व करने का लगभग सभी दलों को मौका मिला है. लेकिन लगभग तीन दशक से यहां कांग्रेस जीत नहीं सकी है.

देखिए पूरी रिपोर्ट

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र
हजारीबाग झारखंड की 14 वीं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. जो दो जिलों रामगढ़ और हजारीबाग को मिलाकर बना है. इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र बरही, हजारीबाग, मांडू, बड़कागांव, रामगढ़ आते हैं.

हजारीबाग से अब तक के सांसद
1957 ललिता राज्य लक्ष्मी सीएनएसपी
1962 बसंत नारायण सिंह स्वतंत्र पार्टी
1967 बसंत नारायण सिंह निर्दलीय
1968 मोहन सिंह ओबेरॉय कांग्रेस
19 71 दामोदर पांडेय कांग्रेस
1977 बसंत नारायण सिंह जनता पार्टी
1980 बसंत नारायण सिंह जनता पार्टी
1984 दामोदर पांडेय कांग्रेस
1989 यदुनाथ पांडेय बीजेपी
1991 भुवनेश्वर प्रसाद मेहता सीपीआई
1996 महावीर लाल विश्वकर्मा बीजेपी
1998 यशवंत सिन्हा बीजेपी
1999 यशवंत सिन्हा बीजेपी
2004 भुवनेश्वर प्रसाद मेहता सीपीआई
2009 यशवंत सिन्हा बीजेपी
2014 जयंत सिन्हा बीजेपी

मतदाताओं की संख्या
हजारीबाग लोकसभा सीट की 70 फीसदी आबादी ग्रामीण है. केवल 30 प्रतिशत लोग शहरी हैं. पिछले चुनाव में मतदाताओं की कुल जनसंख्या 15 लाख18 हजार 923 थी. जिसमें पुरूष वोटरों की संख्या 8 लाख 12हजार 554 थे. जबकि महिला वोटरों क संख्या 7 लाख 6हजार 367 थी. जबकि अन्य वोटरों की संख्या 2 थी. 2014 में कुल 53फीसदी मतदान हुआ था.

2019 का रण
2019 लोकसभा चुनाव में हजारीबाग में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. बीजेपी ने जहां जयंत सिन्हा को दोबारा मौका दिया है. जबकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने गोपाल साहू को मैदान में उतारा है. वहीं सीपीआई की ओर से भुवनेश्वर प्रसाद मेहता चुनाव लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details