हजारीबाग: जिले के के कटकमसांडी थाना अंतर्गत शाहपुर पंचायत के झरदाग गांव में स्वास्थ्य जांच करने आए लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामना आया है. दरअसल 11 व्यक्ति हैदराबाद से हजारीबाग चोरी छिपे पहुंचे थे. उनमें से 9 लोगों का स्वास्थ्य जांच हुआ और 2 लोग फरार हो गए. फरार लोगों का स्वास्थ्य जांच करने पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला कर दिया हैै.
गांव वालों के साथ मारपीट
हजारीबाग के कटकमसांडी में स्वास्थ्य जांच करने आए लोगों के साथ मारपीट की गई है. दरअसल हैदराबाद से 11 लोग चोरी छिपे कटकमसांडी पहुंचे थे. जब इसकी जानकारी वार्ड सदस्य को हुई तो उन्होंने सभी 11 लोगों को स्वास्थ्य जांच करने को कहा. ऐसे में 9 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया और सभी को होम क्वॉरंटाइन किया गया, लेकिन दो लोग भाग गए. ऐसे में उन दो लोगों का स्वास्थ्य जांच कराने के लिए जब वार्ड सदस्य और पूरे गांव के लोग पहुंचे तो उन लोगों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिससे दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
प्रारंभिक इलाज के बाद कटकमसांडी से उन्हें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है जहां उन लोगों का इलाज चल रहा है. घायल युवक ने बताया कि लोगों ने मुखिया, पंचायत सदस्य, सहिया दीदी सभी को इस बात की जानकारी दी थी. उन लोगों ने ही 9 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें होम क्वॉरंटाइन रहने की सलाह दी थी. अन्य दो लोगों की जांच के लिए उन्हें तलाश किया जा रहा था. लेकिन वह घर पर छुपे हुए थे. जब घर गए तो उन लोगों ने गांव के लोगों के साथ मारपीट किया. घायलों ने हैदराबाद से आए दिनेश कुमार और उमेश कुमार पर आरोप लगाया है. वही घायलों का नाम आकाश कुमार और उपेंद्र कुमार है.