हजारीबाग: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिले का एक दिवसीय दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हजारीबाग जिला प्रशासन और चिकित्सकों की टीम के साथ उच्च स्तरीय बैठक सर्किट हाउस में की. इस बैठक के बाद उन्होंने बात करने के दौरान केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया तो दूसरी ओर हजारीबाग में जांच केंद्र खोलने की बात कही.
हजारीबाग: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक दिवसीय दौरा, केंद्र सरकार पर उठाए सवाल - स्वास्थ्य मंत्री ने किया हजारीबाग का दौरा
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एकदिवसीय दौरे पर हजारीबाग पहुंचे. क्योंकि हजारीबाग में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सक्रिय है .स्वास्थ्य मंत्री ने हजारीबाग में आकर पदाधिकारियों और डॉक्टरों के साथ बैठक की है. इसके साथ ही पदाधिकारियों और डॉक्टरों से अपील भी की गई है कि वह किसी भी तरह की लापरवाही इस संक्रमण को लेकर ना करें.
ये भी पढ़ें-कोरोना से झारखंड में पहली मौत, 12 मरीज अस्पताल में भर्ती
झारखंड सरकार के मंत्री डॉक्टर नर्स समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार भी जताया है कि वह दिन रात मरीजों का सेवा कर रहे हैं. ऐसे में सरकार भी उनका कृतज्ञ है. स्वास्थ्य मंत्री ने पिछले दिनों डॉक्टरों के साथ रांची में संवाद स्थापित किया था. जहां डॉक्टरों ने कहा था कि राज्य में लॉकडाउन बढ़ाया जाए, ऐसे में उन्होंने कहा है कि इस बाबत 13 अप्रैल को निर्णय लिया जाएगा. यह निर्णय स्थिति को देखते हुए दी जाएगी, उन्होंने डॉक्टरों से अपील भी किया है कि हजारीबाग में निजी प्रैक्टिस जो डॉक्टर कर रहे थे वह अपने क्लीनिक में आए ताकि अन्य बीमारियों का इलाज हो सके. उन्होंने कहा कि दवा की कमी नहीं होने देंगे, अगर कमी है तो जिला प्रशासन से बात किया जाएगा.
TAGGED:
केंद्र सरकार पर उठाए सवाल