झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक दिवसीय दौरा, केंद्र सरकार पर उठाए सवाल - स्वास्थ्य मंत्री ने किया हजारीबाग का दौरा

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एकदिवसीय दौरे पर हजारीबाग पहुंचे. क्योंकि हजारीबाग में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सक्रिय है .स्वास्थ्य मंत्री ने हजारीबाग में आकर पदाधिकारियों और डॉक्टरों के साथ बैठक की है. इसके साथ ही पदाधिकारियों और डॉक्टरों से अपील भी की गई है कि वह किसी भी तरह की लापरवाही इस संक्रमण को लेकर ना करें.

Banna, बन्ना
बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Apr 9, 2020, 5:32 PM IST

हजारीबाग: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिले का एक दिवसीय दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हजारीबाग जिला प्रशासन और चिकित्सकों की टीम के साथ उच्च स्तरीय बैठक सर्किट हाउस में की. इस बैठक के बाद उन्होंने बात करने के दौरान केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया तो दूसरी ओर हजारीबाग में जांच केंद्र खोलने की बात कही.

देखें पूरी खबर
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्पष्ट किया है कि 13 पॉजिटिव मरीज आने के बाद पूरे तरीके से झारखंड सरकार जनता को सेवा देने के लिए वचनबद्ध है. हम किसी भी विषम परिस्थिति में जनता के साथ खड़े हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज आए हैं वहां हर एक व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच भी कराई जा रही है. भय का वातावरण नहीं है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग को सहायता प्रदान करें, उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन के कारण गरीबों की स्थिति दयनीय हो रही है अनाज कैसे उन लोगों तक पहुंचे इसके लिए पूरा सरकार चिंतित हैं. हम विभिन्न विभागों के मदद से गरीबों तक अनाज भी पहुंचा रहे हैं.वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार पर फिर से एक बार हजारीबाग में बड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि अड़ाई आधे घंटे तक हम लोगों ने वीडियो कॉलिंग के साथ प्रधानमंत्री के साथ थे. लेकिन उन्होंने एक बार भी झारखंड के बारे में कुछ नहीं पूछा. उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना झारखंड से शुरू किया गया इस कारण हम लोगों को उम्मीद थी कि झारखंड के बारे में वह अवश्य पूछेंगे. लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं पहुंचा, ऐसे में हमलोग काफी दुखी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों को मास्क, ग्लास पीपीई किट, मशीनऔर पैसे की भी जरूरत है. नरेगा और मनरेगा का पैसा हमारा फंसा हुआ है. जीएसटी का पैसा भी नहीं मिला है, ऐसे में प्रधानमंत्री की कृपा दृष्टि झारखंड में होनी चाहिए ताकि हम जनता की सेवा कर सके.

ये भी पढ़ें-कोरोना से झारखंड में पहली मौत, 12 मरीज अस्पताल में भर्ती


झारखंड सरकार के मंत्री डॉक्टर नर्स समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार भी जताया है कि वह दिन रात मरीजों का सेवा कर रहे हैं. ऐसे में सरकार भी उनका कृतज्ञ है. स्वास्थ्य मंत्री ने पिछले दिनों डॉक्टरों के साथ रांची में संवाद स्थापित किया था. जहां डॉक्टरों ने कहा था कि राज्य में लॉकडाउन बढ़ाया जाए, ऐसे में उन्होंने कहा है कि इस बाबत 13 अप्रैल को निर्णय लिया जाएगा. यह निर्णय स्थिति को देखते हुए दी जाएगी, उन्होंने डॉक्टरों से अपील भी किया है कि हजारीबाग में निजी प्रैक्टिस जो डॉक्टर कर रहे थे वह अपने क्लीनिक में आए ताकि अन्य बीमारियों का इलाज हो सके. उन्होंने कहा कि दवा की कमी नहीं होने देंगे, अगर कमी है तो जिला प्रशासन से बात किया जाएगा.

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री
राज्य में कोरोना की जांच के लिए 8 आरटी मशीन उपलब्ध है लेकिन जांच केवल तीन मशीनों से ही हो रही है.1 मशीन रिम्स में खराब होने की सूचना है, ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि ICMR से उन्होंने रांची के इटकी और PMCH में मशीन इंस्टॉल करने के लिए प्रार्थना किया था. लेकिन ICMR का कहना है कि 1 जिले में दो मशीन नहीं लग सकते हैं. इसलिए अब कोशिश किया जा रहा है कि एक मशीन हजारीबाग में लगाया जाए ताकि जांच को और गति मिल सके. इस बाबत सरकार आईसीएमआर को खत भी लिखने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details