हजारीबाग: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक जहां 2260 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं वहीं तीसरी लहर में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है. शनिवार को भी 330 नए मामले सामने आने से हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग जहां चिंतिंत है वहीं लोगों की लापरवाही बदस्तूर जारी है.
ये भी पढ़ें- corona cases in India : पिछले 24 घंटे में दो लाख 71 हजार से अधिक मामले आए
दुरूस्त की जा रही है स्वास्थ्य व्यवस्था
हजारीबाग में कोरोना संक्रमण प्रतिदिन 200 के औसत से बढ़ रहा है. ऐसे में जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने पर जोर दिया जा रहा है. अगर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की बात की जाए तो यहां के सुपरिटेंडेंट ने आश्वस्त किया है कि जिले में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर ,दवा समुचित मात्रा में उपलब्ध है. वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात की जाए तो हजारीबाग में 81 फीसदी लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है जबकि 54 फीसदी लोग दोनों डोज ले चुके हैं.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फोकस
जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण को लेकर चिंतिंत है. ऐसे में प्रशासन सीएचसी के स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रहा है. हजारीबाग सिविल सर्जन ने बताया कि हम लोग विशेष रुप से सीएचसी पर फोकस किए हुए हैं. वहां ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ-साथ दवा उपलब्ध कराया जा चुका है.डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति भी की जा चुकी है.लेकिन उनका यह भी कहना है कि वर्तमान समय में डॉक्टरों की कमी है. फिर भी अगर संक्रमण फैलता है तो हम लोग उचित व्यवस्था मरीजों को देंगे. विभाग की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है. जिसमें अधिक से अधिक लोगों का संक्रमण जांच हो इसे लेकर पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.
जानिए कोरोना के लिए कितना तैयार हजारीबाग
जिले में संक्रमण से निपटने के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में व्यवस्था की गई है. प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक जिले के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कुल 1399 बेड की व्यवस्था की गई है. जिसमें 361 वार्ड बगैर ऑक्सीजन के हैं ,जबकि 219 बेड साइड सिलेंडर, 231 बेड साइड कंसल्टेंट 458 बेड में पाइप लाइन ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. इस तरह कुल 908 बेड में ऑक्सीजन की व्यवस्था है. 49 बेड में हाईफ्लो नोजल, 38 वर्ड में बी पाइप और सी पाइप, 56 वर्ड में वेंटिलेटर की व्यवस्था है. वहीं बेड 13 बगैर वेंटिलेटर के हैं. जबकि 156 आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं. एचएमसी में 300 बेड ,बरही हॉस्पिटल में 90, बड़कागांव में 73, चौपारण में 46,चुरचू मे 41, इचाक में 40, कटकमसांडी में 30, केरेडारी में 35, विष्णुगढ़ में 50, सदर में 7, प्राइवेट हॉस्पिटल आरोग्यं में 103, क्षितिज में 90, केशव हॉस्पिटल में 33 ,वंदना नर्सिंग होम में 55, स्वावलंबी मेडिकल अस्पताल में 66 ,आयुष्मान हॉस्पिटल में 47, विणा जनरल हॉस्पिटल में 55, मिशन हॉस्पिटल में 32, बालाजी में 15, श्रीनिवास में 70, निदान में 45 ,और होली क्रॉस के पास 25 बेड उपलब्ध है.
सावधानी नहीं बरत रहे हैं लोग
हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को लेकर जहां पुख्ता तैयारी में जुटी है वहीं आमलोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में विभाग ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील की है. जिले में लोगों को जागरूक किए जाने पर भी काम किया जा रहा है ताकि संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाया जा सके.