हजारीबाग: कोरोना की दवा रेमडेसिविर को लेकर केंद्र की ओर से चेतावनी जारी की गई है. ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने कहा है कि कोविड-19 के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही दवा की कालाबाजारी हो रही है. राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा भी गया है कि वह सख्ती के साथ निगरानी रखें. अगर कालाबाजारी हो रही है तो तुरंत कार्रवाई करें. ऐसे में हजारीबाग में भी कालाबाजारी ना हो इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और ड्रग एसोसिएशन काफी सख्त है.
ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारी कहते हैं कि वे लोग नजर रखे हैं. अगर कोई भी दवा दुकान कालाबाजारी करते हुए पकड़ा जाएगा तो वे लोग उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. उनका यह भी कहना है कि अभी हजारीबाग में दवा की वैसी मांग नहीं हुई है, लेकिन उनके पास दवा की कमी भी नहीं है. अगर मांग हुई तो वे लोग दवा उपलब्ध कराने में भी पीछे नहीं रहेंगे. क्योंकि यह मानवता का काम है. जब पूरा देश इस महामारी को रोकने के लिए अपना योगदान दे रहा है तो वे लोग पीछे क्यों रहेंगे.