हजारीबागः जिले के युवा कलाकार की पेंटिंग इन दिनों पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लेकर अभिनेता सोनू सूद ने भी इनकी पेंटिंग को सराहा है.
हजारीबाग के कलाकार की राज्य भर में हो रही है चर्चा, सोनू सूद ने भी कहा- "गजब के पेंटर हो भाई " - Tinku made Sonu Sood painting in Hazaribagh
हजारीबाग के युवा कलाकार की पेंटिंग इन दिनों पूरे राज्य भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लेकर अभिनेता सोनू सूद ने भी इनकी पेंटिंग को सराहा है. टिंकू की पेंटिंग ने पूरे राज्य में उसे पहचान दे रही है.
टिंकू की पहचान 2018 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को जीतने के बाद बनी है. इसके बाद टिंकू का कभी भी ब्रश रुका नहीं और वह हरदम नए-नए विषयों पर पेंटिंग करता है. अब उसके परिजन भी कहते हैं कि इसकी चाहत है कि यह बड़ा पेंटर बने और समाज की सेवा कर सके. उनका कहना है कि यह चाहता है कि जो पेंटिंग बनाएं वह प्रिंटिंग बाजार में बिके और उस पैसे से कुछ नया किया जाए ताकि देश समाज हमेशा उसे याद रखें. टिंकू की पेंटिंग ने पूरे राज्य भर में उसे पहचान दे रही है. जरूरत है समाज के लोगों को भी उसके मनोबल को ऊंचा करने की, ताकि वह अपनी कलाकृति के जरिए क्षेत्र समाज और देश का नाम रोशन कर सके.