हजारीबागः प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण सिंगल यूज प्लास्टिक बन कर उभरा है. इस समस्या को दूर करने के लिए हजारीबाग में बड़ा प्रयास नगर निगम की ओर से चल रहा है. जहां निगम एक ओर प्लास्टिक कम से कम उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है तो दूसरी ओर विकल्प भी चुन कर सामने ला रहा है.
सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए हजारीबाग नगर निगम इन दिनों लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही साथ वैसे प्रतिष्ठान जो सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं उनके ऊपर कार्रवाई भी किया जा रही है. नगर निगम की सिटी प्लानर कुमार कृष्णन इसे लेकर बड़ा अभियान नगर निगम क्षेत्र में चला रही हैं.
उनका कहना है कि पहले उन्होंने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया जिससे काफी अच्छे परिणाम सामने आए हैं, लेकिन दूसरी ओर कई ऐसे प्रतिष्ठान हैं जो गुपचुप तरीके से सिंगल यूज प्लास्टिक का व्यवसाय कर रहे हैं और उपयोग भी, अब उन पर नकेल कसने के लिए छापेमारी की जा रही है और फाइनल लगाया जा रहा है.