झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रूपेश हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा यूपी और पैराग्वे का वीडियो, 100 लोगों पर हुई कार्रवाई - बरही हत्याकांड

बरही में रूपेश पांडे हत्याकांड के बाद से झारखंड का माहौल गर्म है. कई लोग सोशल मीडिया पर इस घटना से जोड़कर अफवाह भी फैला रहे हैं. इन अफवाहों से ना सिर्फ उस पूरे इलाके का बल्कि झारखंड का भी माहौल खराब हो रहा है. पुलिस ने इसे देखते हुए सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. हजारीबाग पुलिस ने एक फर्जी वीडियो शेयर किए जाने को लेकर 100 लोगों पर केस दर्ज किया है.

Hazaribag police took action against those spreading rumors on social media
Hazaribag police took action against those spreading rumors on social media

By

Published : Feb 17, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Feb 17, 2022, 10:21 AM IST

हजारीबाग: बरही में हुए हादसे के बाद हजारीबाग पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाए हुए है. हजारीबाग पुलिस इन दिनों एक वीडियो को लेकर काफी परेशान है. दरअसल मामला बरही रूपेश हत्याकांड से जुड़ा हुआ है. अब हजारीबाग पुलिस ने उस वीडियो को लेकर अपनी बात रखी है. साथ ही साथ यह जानकारी दिया है कि वीडियो वायरल करने को लेकर अब तक 100 से अधिक लोगों पर कानूनी कार्रवाई की गई है. क्योंकि वीडियो गलत है और इस वीडियो को वायरल करने से आपसी सौहार्द बिगड़ रहा है.


बरही में रूपेश हत्याकांड के बाद पूरे झारखंड में माहौल गर्म है. इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के हुए घटना से जोड़कर बताया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि बड़ी बेरहमी के साथ रूपेश की हत्या की गई है. वीडियो के बारे में हजारीबाग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि दो अलग-अलग जगह का वीडियो जोड़कर बनाया गया है. जिसमें एक वीडियो उत्तर प्रदेश का और दूसरा वीडियो पैराग्वे देश का है. इस वीडियो का बरही थाना क्षेत्र में हुए घटना से कोई संबंध नहीं है. हजारीबाग एसपी ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो घटना घटी है वह शाम की है. जबकि वीडियो सुबह का दिख रहा है. इस वीडियो को वायरल करने को लेकर अब तक 100 से अधिक लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी की गई है.

ये भी पढ़ें:BJP नेता कपिल मिश्रा रांची एयरपोर्ट से लौटाए गए, कहा- अपराधियों को संरक्षण दे रही झारखंड सरकार

वहीं, हजारीबाग पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि इस वीडियो को वायरल ना करें. क्योंकि इससे असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही है और सांप्रदायिक सौहार्द भी बिगड़ रहा है. अगर कोई व्यक्ति इस वीडियो को गलती से भी वायरल करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पिछले दिनों हजारीबाग जिले के बरही में सरस्वती पूजा के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस झड़प के दौरान रूपेश पांडे की मौत हो जाने के बाद कई हिस्सों में तनाव फैल गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिला होने नाते क्षेत्र और उसके आसपास अफवाह फैलाने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं रोक दी गयी थी.

Last Updated : Feb 17, 2022, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details