झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चोरी के आरोपी ने सील करवाया हजारीबाग के दो थाने, पुलिस ने सिरदर्द बने युवक को छोड़ा - हजारीबाग में कोरोना संक्रमित हुआ चोरी का आरोपी

हजारीबाग में चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ युवक पुलिस महकमा के बाद अब अस्पताल कर्मियों का भी सिरदर्द बन गया है. दरअसल ये आरोपी कोरोना संक्रमित है. इस संक्रमित आरोपी के कारण पूरा अस्पताल प्रबंधन और कोविड-19 वार्ड परेशान है.

Hazaribag police released the Corona-infected accused
पुलिस ने कोरोना संक्रमित आरोपी को छोड़ा

By

Published : Jul 14, 2020, 8:33 PM IST

हजारीबाग: एक आरोपी चोर ने जिले के दो थाने को सील करवा दिया और 70 से अधिक पुलिसकर्मी इसके कारण क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. अब वह आरोपी अस्पताल प्रबंधन के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. दरअसल पिछले सप्ताह पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और वह जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

देखें पूरी खबर

संक्रमित आरोपी को अस्पताल लाया गया, लेकिन इसके बाद वह वहां से फरार हो गया. फिर पुलिस ने बड़ी मशक्कत से उसे फिर हिरासत में लिया. 1 दिन बाद फिर वह पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया और 24 घंटे के अथक प्रयास के बाद उसे हिरासत में फिर से लिया गया है. अब वह आरोपी अस्पताल प्रबंधन के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 18 IAS अधिकारियों का तबादला

आरोपी ना तो खाना खा रहा है और ना ही दवा खा रहा है. पुलिस वालों के अनुसार वह नशा का आदी है और अस्पताल में नशा का सामान नहीं मिलने से वह दिनभर हल्ला करते रहता है. मंगलवार को उसका स्वैब टेस्ट होना था लेकिन वह टेस्ट के लिए भी तैयार नहीं हुआ. आलम यह है कि उसे संभालने के लिए दो से तीन स्वास्थ्यकर्मी लग रहे हैं. लेकिन वह उनसे भी नहीं सभंल पा रहा है और अंत में उसे छोड़ दिया गया. छोड़ने के बाद उसके घर वालों से संपर्क कर कोरोना का टेस्ट करवाने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details