झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले हो जाएं सावधान! पुलिस रख रही पैनी नजर - Hazaribag police

झारखंड में लगातार बढ़ रही बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. इसी कड़ी में हजारीबाग पुलिस भी अलर्ट पर है. जिले के डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से जिले के सभी थाना प्रभारी, बीडीओ को ग्राम सभा करके आम जनता को जागरूक करने का निर्देश जारी किया है.

हजारीबाग पुलिस

By

Published : Sep 5, 2019, 6:51 PM IST

हजारीबाग: प्रदेश में लगातार बच्चा चोरी के शक में मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. हजारीबाग जिला प्रशासन इस बाबत सतर्क नजर आ रहा है. इसे लेकर पुलिस आम जनता को बच्चा चोरी की अफवाह से बचने को कह रहे हैं.

बच्चा चोरी की अफवाह पर पुलिस अलर्ट

प्रशासन गंभीर
हाल के दिनों में बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर भीड़ कानून को अपने हाथ में ले रही है. लिहाजा इस तरह के मामले को गंभीरता से लेते हुए हजारीबाग जिला प्रशासन ने भी कदम उठाए हैं. जिले के डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से जिले भर के सभी थाना प्रभारी, अंचल विकास पदाधिकारी को ग्राम सभा करके पंचायत प्रतिनिधियों और आम जनता को जागरूक करने का निर्देश जारी किया है.

कानून हाथ में न लें
आम लोगों से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में न लें. बल्कि संदेहास्पद दिखने वाले व्यक्ति की जानकारी थाने को दें, ताकि पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर सकें.

ये भी पढ़ें-रांचीः आधुनिकता की दौड़ में शिक्षक बने विद्यार्थियों के दोस्त, छात्राओं ने कही ये बड़ी बातें

'अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा'
बता दें कि जिले में छिटपुट इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन किसी भी मामले में बच्चा चोरी होने की बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. वहीं, बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है, हजारीबाग एसपी पटेल ने कहा कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details