झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अलविदा 2021ः हजारीबाग में दो एसपी का कार्यकाल, 25 लाख के इनामी नक्सली समेत 100 से ज्यादा अपराधी हुए गिरफ्तार - हजारीबाग में दो एसपी का कार्यकाल

हजारीबाग पुलिस के लिए साल 2021 खास रहा. क्राइम कंट्रोल में जिला पुलिस काफी हद तक सफल रही. जिला पुलिस ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली समेत 100 से अधिक अपराधी गिरफ्तार किए गए और इनसे भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए.

hazaribag-police-in-year-2021-succeeded-in-crime-control
हजारीबाग पुलिस

By

Published : Dec 31, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 5:06 PM IST

हजारीबागः वर्ष 2021 की विश्लेषण की बारी है. हर आम और खास अपने हिसाब से आकलन कर रहा है कि उनके लिए ये साल कैसा गुजरा. झारखंड की पुलिस भी साल भर के क्रियाकलाप पर विश्लेषण कर रही है. अगर हजारीबाग जिला की बात की जाए तो दो पुलिस कप्तान के कप्तानी में यह साल बीता. तत्कालीन एसपी कार्तिक एस और वर्तमान एसपी मनोज रतन चोथे की पुलिसिंग के दौरान कई सफलताएं मिली हैं.



इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में नशा कारोबारी पर शिकंजा, 10 एकड़ जमीन पर गांजा और अफीम की खेती की गई नष्ट

एसपी कार्तिक एस का कार्यकाल
तत्कालीन एसपी कार्तिक एस के कार्यकाल को देखा जाए तो कई महत्वपूर्ण सफलता मिली हैं. जिनमें मुख्य बहोरनपुर में बुद्ध की अति प्राचीन मूर्ति चोरी होने के 72 घंटे के अंदर प्रतिमा बरामद की गयी. इसे साथ ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. मुफस्सिल थाना अंतर्गत फॉरेस्टर की हत्या, इचाक थाना अंतर्गत आरक्षी बिरेंद्र मेहता की हत्या, एलएनटी मैनेजर की हत्या का उद्भेदन भी पुलिस ने किया. गैंगस्टर अमन साव गिरोह का मोस्ट वांटेड अपराधी मुकेश सिंह को भी गिरफ्तार करने में हजारीबाग पुलिस सफल रही.

जानकारी देते एसपी मनोज रतन चोथे

नक्सलियों पर नकेल
जिला में नक्सली गतिविधियों पर पुलिस ने नकेल कसी. टीपीसी उग्रवादी की बात की जाए तो 19, पीएलएफआई के 15, अमन श्रीवास्तव गिरोह के 15, जेपीसी एवं अमन साव गिरोह के 13, भाकपा माओवादी के 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इसके अलावा इस तरह की कार्रवाई में 34 हथियार और 114 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. इसक अलावा जिला में 3 माओवादियों ने आत्मसमर्पण भी किया है. इसके साथ ही 45 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. कोरोना काल के दौरान हजारीबाग पुलिस सड़क पर उतरकर आम जनता को राहत पहुंचाने का भी काम इनके कार्यकाल में किया.

वर्तमान एसपी मनोज रतन चोथे के नेतृत्व में भी कसा शिकंजा

वर्तमान एसपी मनोज रतन चोथे ने 7 अगस्त 2021 को पदभार ग्रहण किया इसके बाद कई महत्वपूर्ण उपलब्धि 4 महीने में उन्हें भी मिली है. जिनमें 25 लाख रुपए का इनामी नक्सली BJSAC के सदस्य एवं मगध जोन का प्रमुख कमांडर ठाकुर प्रद्युमन शर्मा की गिरफ्तारी. गिरिडीह जिला के सरिया थाना क्षेत्र में बैंक डकैतों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही साथ लूटा हुआ पैसा बरामद किया गया. बिष्णुगढ़ थाना अंतर्गत अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन 52 पीस अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 39 पीस अर्द्धनिर्मित बट, हथियार बनाने वाला मशीन और 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही कटकमसांडी थाना अंतर्गत लूपुंग में एक घर में 11 टन चोरी के छड़ और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग पुलिस ने की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, अलग-अलग थाना क्षेत्र से 8 अपराधियों को दबोचा


भाकपा माओवादी के 3, जेपीसी के 1, अमन श्रीवास्तव के 1, अमन साव गिरोह के 5, अन्य 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं छोटे बड़े 14 हथियार और 90 जिंदा कारतूस जब्त किया गया. मादक पदार्थ की बात की जाए तो 1 क्विंटल 45 केजी गांजा, 7 किलोग्राम अफीम, 1 ट्रक एवं 250 पेटी विदेशी शराब भी जब्त किया गया.

Last Updated : Dec 31, 2021, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details