झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग पुलिस की कामयाबी, श्रीवास्तव और अमन साव गिरोह के 5 क्रिमिनल गिरफ्तार - criminals of aman sao gang

हजारीबाग पुलिस के लिए बुधवार का दिन काफी अच्छा रहा. इस दिन पुलिस ने दो बड़े आपराधिक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक तरफ जहां अमन साव गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी तरफ रंगदारी मांग रहे श्रीवास्तव गिरोह के एक सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है.

hazaribag police arrested five criminals
hazaribag police arrested five criminals

By

Published : Sep 1, 2021, 10:41 PM IST

हजारीबाग: पुलिस के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा. इस दिन दो बड़े आपराधिक गिरोह के सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. श्रीवास्तव गिरोह के सक्रिय सदस्य की गिरफ्तारी गिद्दी थाना क्षेत्र से हुई है. वहीं अमन साव गिरोह के चार अपराधी की गिरफ्तारी विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से की गई है.

ये भी पढ़ें:संभल कर करिए वीडियो कॉलिंग, वरना...

हजारीबाग पुलिस ने पांच अपराधियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पहली गिरफ्तारी विष्णुगढ़ थाना के चिततरामो जंगल से की गई है. जहां अमन साव के गुर्गे बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रणनीति बना रहे थे तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की. वहीं, दो अन्य अपराधी फरार होने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें कुतुब अंसारी, महिउद्दीन अंसारी सुनील कुमार और प्रेमचंद महतो हैं. इनके पास से दो पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, एक लूटा हुआ मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग में लाया गया तीन मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.

वहीं, श्रीवास्तव गिरोह का सक्रिय सदस्य विकी रैन की गिरफ्तारी गिद्दी थाना क्षेत्र से किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रामगढ़ स्पंज आयरन फैक्ट्री की गेट पर 4 अपराध कर्मी श्रीवास्तव गिरोह के नाम पर रंगदारी की मांग कर रहे हैं. इस घटना को लेकर गिद्धी थाना में मामला भी दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए कांड में नामजद अभियुक्त को मोबाइल और सिम के साथ गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details