झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तबलीगी जमात में हजारीबाग के युवक की जाने की सूचना, पुलिस है अलर्ट - झारखंड में कोरोना

हजारीबाग के रहने वाले मोहम्मद रिजवान उर्फ राजा के नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में जाने की बात सामने आई है. इसे लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि उसने जमात में जाने की बात से इनकार किया है.

Corona virus Update jharkhand, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, Corona virus Jharkhand, corona in jharkhand, झारखंड में कोरोना, भारत लॉकडाउन, झारखंड लॉकडाउन, india lockdown, jharkhand lockdown
हजारीबाग पुलिस

By

Published : Apr 2, 2020, 11:40 AM IST

हजारीबाग: विशेष शाखा के जानकारी के मुताबिक कई लोग पूरे झारखंड से नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. जिनकी सूची भी विशेष शाखा की ओर से जारी की गई है. ऐसे में हजारीबाग के रहने वाले मोहम्मद रिजवान उर्फ राजा के जाने की भी बात सामने आई है. इसे लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मोहम्मद रिजवान से पुलिस ने पूछताछ भी की है और उसे होम क्वॉरेंनटाइन कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर
पूरे देश में खलबलीबता दें कि निजामुद्दीन दरगाह के नजदीक तबलीगी जमात के मुख्यालय में 2,000 से अधिक लोगों की मौजूदगी और उनके कोरोना वायरस से पीड़ित मामले ने पूरे देश भर में खलबली मचा दी है. ऐसे में एक व्यक्ति जिसका नाम मोहम्मद रिजवान उर्फ राजा है, उसके भी जाने की जानकारी मिली है. विशेष शाखा ने जो चिट्ठी जारी की है उसमें हजारीबाग के मोहम्मद रिजवान का नाम भी है, जो इस जमात में गया था.

ये भी पढ़ें-पुलिस की मदद से भी नहीं मिट रही सैकड़ों मजदूरों की भूख, आखिर कौन बनेंगे इनके रहनुमा

किया गया आइसोलेट

ऐसे में हजारीबाग पुलिस इस मामले को लेकर काफी गंभीरता बरत रही है. रिजवान को हजारीबाग पुलिस ने थाने में बुलाया था और उससे पूछताछ भी की गई है. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया है कि वह जमात में नहीं गया था. उसके पिता की तबीयत खराब होने के कारण मरकज में शामिल नहीं हो पाया. ऐसे में पुलिस ने उसके मोबाइल को भी खंगाला है और उसका लोकेशन देखा गया है. जिसमें पाया गया है कि वह हजारीबाग में ही था. लेकिन इसके बावजूद हजारीबाग पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से ले रही है और उसे घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: रांची में अफवाहों का बाजार गर्म, 3 संदिग्ध के आने की सूचना पर मचा हड़कंप

पुलिस गंभीर

वहीं, हजारीबाग पुलिस और कोई निजामुद्दीन गया है या नहीं, इसकी भी तहकीकात की जा रही है. लेकिन अब तक जो जानकारी मिली है कि इसके अलावा कोई और व्यक्ति जाने की सूचना नहीं है. फिर भी पुलिस इस मामले को लेकर काफी गंभीरता दिखाई है और स्पष्ट कर दिया है कि निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में अगर कोई हजारीबाग से गया होगा तो उसकी भी तलाश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details