झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पारा शिक्षक ने बनाया भाप लेने का देसी जुगाड़, लोगों को मिल रहा लाभ - हजारीबाग के पारा टीचर ने बनाया भाप लेने का देसी जुगाड़

कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है हजारीबाग के पारा शिक्षक मनोज कुमार ने. जिन्होंने भाप लेने का एक देसी जुगाड़ बनाया है.

hazaribag-para-teacher-made-desi-jugaad-to-take-steam
पारा शिक्षक

By

Published : May 9, 2021, 7:23 PM IST

Updated : May 9, 2021, 7:37 PM IST

हजारीबागः कोरोना काल में भाप लेना सेहत के लिए बेहतर बताया जा रहा है. कई डॉक्टर भी भाप लेना खुद को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण बता रहे हैं. ऐसे में चौपारण के ग्राम बारा निवासी पारा शिक्षक मनोज कुमार ना सिर्फ देसी जुगाड़ से भाप लेकर अपने-आप को सुरक्षित रखा है, बल्कि अपने मोहल्ले वासियों को भी इस जुगाड़ के जरिए सुरक्षित कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- विधायक मनीष जायसवाल की सरकार से मांग, HMCH को कोविड अस्पताल में किया जाए तब्दील

उनकी इस जुगाड़ विधि से मोहल्ले के कई लोगों को गले की परेशानी से निजात भी मिली है. हालांकि भाप लेने का तरीका थोड़ा अलग है, ये कूकर और जीआई पाइप के माध्यम से बनाकर भाप ले रहे हैं. साथ में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते हुए इसका इस्तेमाल भी करवा रहे हैं. सबसे अहम बात यह है कि पारा शिक्षक को इसमें बहुत कम खर्च भी लग रहा है. इस जुगाड़ के जरिए ग्रामीण भाप भी ले रहे हैं और उन्हें विश्वास भी है कि खुद को तंदुरुस्त रख सकेंगे.

ग्रामीणों का कहना है कि यह वाष्प लेने का यंत्र बेहद सस्ता और कारगर है. पारा शिक्षक का कहना है कि जब लॉकडाउन हुआ तो सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए, ऐसे में उन्होंने खुद को सुरक्षित रखने के लिए यह तरकीब निकाला.

Last Updated : May 9, 2021, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details