हजारीबाग: जिले में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर चला गया है. आलम यह है कि 2 दिनों के अंतराल में कंटेनमेंट का क्षेत्र भी बढ़ा दिया गया है. उपायुक्त ने आपदा से जुड़ी बातों को लेकर बैठक कर विशेष दिशा-निर्देश निर्गत किया है.
नगर निगम क्षेत्र से 2 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि होने के बाद उपायुक्त डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर ओकनी मुहल्ला क्षेत्र के चौहद्दी को सील करने का निर्देश दिया है, जिसमें उत्तर के कटकमसांडी रोड, दक्षिण से पैगोडा चौक ओकनी रोड, पूर्वी क्षेत्र के मेन रोड और पश्चिम के लोहसिंघना रोड को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है. इंसिडेंट कमांडर एवं संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग और प्रखंड विकास पदाधिकारी की टीम को कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य करने एवं कोविड-19 संक्रमण के सामान्य लक्षण का घर-घर जाकर सर्वे कराने का निर्देश दिया गया है. इंसिडेंट कमांडर सह अंचल अधिकारी को क्षेत्र के शत प्रतिशत लोगों को आरोग्य सेतु एप से आच्छादित करने को कहा गया है.
इसके अलावा भी बड़ा बाजार मोहल्ला भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. बड़ा बाजार मोहल्ला के चौहदी उत्तरी छोर सरदार चौक, दक्षिण छोर बंशीलाल चौक, पूर्वी छोर बड़ी बाज़ार, पश्चिमी छोर ग्वाल टोली तक का इलाका चिन्हित किया गया है.
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नंबर जारी