हजारीबागःकृषि कानून के खिलाफ बंद का व्यापक असर देश के कई क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. हजारीबाग में भी बंद समर्थक सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया. सीपीआई के राज्य सचिव और हजारीबाग के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने भी बंद के समर्थन पर सड़कों पर उतरे और लोगों से अपील किया कि वह हमारा सहयोग करें. वहीं, निवेदन समिति के सभापति सह बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने भी लोगों से बंद की अपील की है. इस दौरान यातायात भी पूर्ण रूप से बाधित रही, रांची-पटना रोड NH33 को लोगों ने जाम कर दिया.
किसानों के समर्थन में कांग्रेस, एनसीपी, सपा और आप समेत 18 से ज्यादा विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ बुलाए भारत बंद को अपना समर्थन दिया है. हजारीबाग में भुनेश्वर प्रसाद मेहता का कहना है कि सरकार अगर यह कानून वापस नहीं लेती है तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा, क्योंकि यह कानून किसानों के खिलाफ है. हमारे अन्नदाता के सम्मान के साथ मोदी सरकार खिलवाड़ किया है, यह काला कानून है.