हजारीबाग: जिले के बड़कागांव की रहने वाली नाबालिग बच्ची के साथ मारपीट और आयरन से उसके बदन को जला देने वाले मामले को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. जिला प्रशासन ने इस बात को लेकर जांच कमेटी का गठन किया है. अपर समाहर्ता सिलिंग को जांच के लिए कहा गया है, जो पूरे मामले की जांच रिपोर्ट उपायुक्त हजारीबाग भुवनेश प्रताप सिंह को सौंपेंगे. इसके बाद जिला प्रशासन इस मामले को लेकर कार्रवाई करेगी.
बच्ची को मिले न्याय
वहीं, दूसरी ओर हजारीबाग के पूर्व सांसद और भाकपा के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि अगर उस बच्ची के साथ न्याय नहीं मिलेगा तो हम लोग दुर्गा पूजा के बाद प्रशासन और उस अधिकारी के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें-नन बैंकिंग कार्यालय में सीबीआई का छापा, वार्ड पार्षद करता है ऑपरेट