हजारीबाग: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने आज बीएसएफ स्थापना दिवस समारोह के दौरान दो अहम बयान दिए हैं. एक सवाल के जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि वे राज्य के विकास के लिए ही राज्यपाल पद की शपथ ली है. इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय की स्वायत्तता समाप्त करने की अटकलों को भी समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनके रहते कभी भी विश्वविद्यालय की स्वायत्तता खत्म नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- बीएसएफ : जिनके दम पर सुरक्षित हैं हमारे देश की सीमाएं
स्थापना दिवस में शामिल हुए राज्यपाल
बीएसएफ आज अपनी 57वां स्थापना दिवस मना रहा है. इसी को लेकर राज्यपाल रमेश बैस आज जिले के मेरू स्थित बीएसएफ ट्रेनिंंग सेंटर पहुंचे और जवानों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के दौरान जवानों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने बीएसएफ के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि बीएसएफ सिर्फ सीमा की सुरक्षा ही नहीं करता बल्कि अपने सामाजिक दायित्व को भी पूरा करता है. राज्यपाल ने बताया कि भारत-पकिस्तान युद्ध में बीएसएफ की भूमिक बहुत ही महत्वपूर्ण रही है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरे लिए बहुत ही खुशी का पल है कि मैं बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में आया और स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुआ.