हजारीबाग: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय (VBU) परिसर में नवनिर्मित बहुद्देशीय भवन और डिजिटल स्टूडियो का उद्घाटन किया. यह डिजिटल स्टूडियो राज्य का एकलौता स्टूडियो है. इसे तैयार करने में विश्वविद्यालय प्रबंधन को किसी भी तरह का खर्च नहीं करना पड़ा.
इसे भी पढे़ं: भारतीय छात्र संसद के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल रमेश बैस, युवाओं को किया संबोधित
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय में बहुउद्देशीय भवन और डिजिटल स्टूडियो का उद्घाटन किया. लगभग 7 करोड रुपए की लागत से बने बहुउद्देशीय भवन कई मायने में खास है. जहां खेलकूद के साथ-साथ विभिन्न विभागों के कार्यालय भी संचालित होंगे. वहीं यहां का डिजिटल स्टूडियो राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों में पहला स्टूडियो है. जहां ऑनलाइन एडिटिंग से लेकर लेक्चर तैयार किया जाएगा. वर्तमान समय में इस तरह के स्टूडियो शिक्षा के क्षेत्र में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस स्टूडियो का उपयोग प्रोफेसर अपने लेक्चर देने में करेंगे और उसे ऑनलाइन विभिन्न माध्यमों से छात्रों तक पहुंचाया जाएगा. इससे गांव के छात्रों को भी लाभ मिलेगा. इस वीडियो को बनाने में विश्वविद्यालय प्रबंधन को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ा.
कुलपति ने राज्यपाल को बताई समस्या
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल सह कुलाधिपति को विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न गतिविधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस दौरान कुलपति मुकुल नारायण देव ने अपनी कुछ मांग भी रखी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी है. वहीं शिक्षकों का वेतनमान भी बकाया चल रहा है. इस कारण समस्याएं आ रही हैं. अगर शिक्षकों की संख्या बढ़ेगी तो हम लोग और भी अच्छा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रों को दे पाएंगे.