हजारीबागः क्या आपने सुना है कि झारखंड की सड़कों पर एंबुलेंस पर पशु दिखेंगे? जी हां यह सही है. इस बात को लेकर झारखंड सरकार इन दिनों जोर-शोर के साथ तैयारी कर रही है. पूरे राज्य में Animal Ambulance मुहैया कराने को लेकर तैयारी भी युद्ध स्तर पर चल रही है. साथ ही अगर गोवंशी की मौत होती है तो अंतिम संस्कार के लिए भी गौ मुक्तिधाम बनाने की योजना पर तैयारी चल रही है.
इसे भी पढ़ें- रांची का ये पशु अस्पताल आपके दिल को छू जाएगा, ICU से लेकर OPD तक की है सुविधा
मानव की तरह जल्द ही पशुओं के लिए भी झारखंड सरकार एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रही है. इसके लिए अत्याधुनिक संसाधनों से लैस वाहन खरीदने की तैयारी झारखंड सरकार ने शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में सड़कों पर पशु एंबुलेंस के जरिए अस्पताल जाते दिखेंगी. जिनका Model Animal Hospital में इलाज कराया जाएगा. झारखंड सरकार गौशालाओं को Rescue Vehicle भी उपलब्ध उपलब्ध कराने जा रही है.
झारखंड सरकार के Agriculture Animal Husbandry Minister Badal Patrlekh ने जानकारी देते हुए कहा कि आए दिन सड़कों पर जानवर घायल अवस्था पर दिखते हैं और उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए समाज सेवियों का इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में कई पशुओं की जान भी चली जाती है लेकिन अब वह स्थिति बदलने जा रही है. पशुओं के तत्काल रेस्क्यू करने के लिए गौशालाओं को हम लोग वाहन भी उपलब्ध कराएंगे जो पशु की जान बचाने में मददगार साबित होगा. पूरे देश में उत्तर प्रदेश के बाद झारखंड दूसरा बनने जा रहा है जो पशु एंबुलेंस की शुरुआत करने जा रहा है.
मंत्री बादल पत्रलेख का यह भी कहना है कि अनुदान पर Mukhyamantri Pashudhan Yojna की शुरुआत की गई है. जिसमें सिर्फ पशु ही नहीं दिया जाएगा बल्कि उनके लिए शेड भी लाभुकों को उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही साथ उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में गौ मुक्तिधाम भी बनाने की तैयारी है. जिस तरह इंसान को मुक्ति देने के लिए मुक्तिधाम होता है, उसी स्तर पर गौ मुक्तिधाम भी आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.