झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लड़की का स्वंयवर: अगर आप भी हैं योग्य तो यहां करें अप्लाई, जाने क्या है डिमांड - Jharkhand news

हजारीबाग में एक लड़की ने अपनी शादी से लिए योग्य लड़के के लिए इश्तेहार छपवाकर मंदिर की दीवार पर चिपका दिया है. इसे देख आप भी चौंक जाएंगे.

girl got advertisement printed for her marriage
girl got advertisement printed for her marriage

By

Published : Jun 11, 2022, 4:12 PM IST

हजारीबाग: इन दिनों लग्न का महीना चल रहा है. हर मोहल्ले में कहीं ना कहीं शादी हो रही है. इसके अलावा कुछ लोग नवंबर महीने में भी शादी की तैयारी कर रहे हैं. लड़की पक्ष के लोग अच्छा वर तलाश कर रहे हैं. लेकिन इन सब से अलग एक लड़की ऐसी है जिसने खुद अपनी शादी के लिए इश्तेहार छपवाया है. जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे.

ये भी पढ़ें:रश्मि देसाईं हुईं बोल्ड, रिवीलिंग टॉप पर थाई हाई स्लिट स्कर्ट में मचा रहीं तबाही



हजारीबाग में झंडा चौक के पास बंगाली दुर्गा स्थान है. जहां विवाह संबंधी कार्यक्रम भी होते हैं, उसके प्रवेश द्वार पर एक इश्तेहार दीवार पर चिपकाया गया है. जिसमें एक लड़की ने अपना पूरा विवरण दिया है और अच्छे लड़के की तलाश कर रही है. इश्तेहार पर है यह भी लिखा है कि लड़का अच्छा काम करें और घर गृहस्ती संभालने वाला हो. इसके अलावा पढ़ा लिखा हो, उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच हो. इतना ही नहीं लड़की ने यह भी बताया है कि वह किसी भी कास्ट का हो सकता है, लेकिन उसके परिवार की अच्छे से देखभाल करें. लड़के के मन में लालच या बेईमानी ना हो.

लड़की का छपवाया गया विज्ञापन

उस लड़की ने अपने घर का पता विष्णु पुरी गली नंबर 4 बताया है और मोबाइल नंबर भी दिया है. लड़की का कहना है कि जो भी युवक अगर यह शर्त स्वीकार करता है तो उससे वह शादी करने को तैयार है. जिस तरह से यह दीवार पर चिपका दिखा है यह आज हैरत का विषय बना हुआ है. कई लोग इश्तेहार का फोटो खींच रहे हैं तो कई लोग इसे लेकर चर्चा भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details