झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: निर्माणाधीन पुल में डूबने से 12 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत

हजारीबाग में एक निर्माणाधीन पुल में नहाने गई एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

निर्माणाधीन पुल में डूबने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत

By

Published : Aug 13, 2019, 12:00 PM IST

हजारीबाग: जरा सी असावधानी बड़े हादसे को दावत देती है. जिसमें अक्सर लोगों की जान भी चली जाती है. फिर भी लोग इससे सबक नहीं लेते हैं. आये दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं. जिसकी वजह से एक पूरा परिवार सदमें में चला जाता है. कुछ ऐसी ही घटना घटी हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड में जहां एक बच्ची की मौत हो गई. पूरा परिवार मातम में है.

दरअसल जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के नरकी पंचायत अंतर्गत नटकीटांड़ में निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में डूबने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गौरी कुमारी अपनी 3 सहेलियों के साथ घर से बाहर नरकी पंचायत के नकटीटांड़ में एक निर्माणाधीन पुल में नहाने के लिए गई. इस दौरान वो गहरे पानी में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, उसके साथ गई 2 अन्य लड़कियां सकुशल हैं. लड़कियों के शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने लड़की के शव को पुल से बाहर निकाला.

घटना को लेकर लोगों ने प्रशासन और ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि अगर काम चालू रहता तो यह हादसा नहीं होता. 6 महीने से जब काम बंद है तो प्रशासनिक अधिकारियों ने उस पर क्यों नहीं ध्यान दिया. उन्होंने यह भी कहा कि आस-पास किसी भी तरह का साइन बोर्ड भी लगाया हुआ नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details