हजारीबाग: सदर थाना क्षेत्र में स्थित नामी गिरामी जिम संचालक की बेटी ने फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या कर ली. प्रथम दृष्टया में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग लग रहा है.
प्यार के कारण आत्महत्या
हजारीबाग सदर थाना के सामने स्थित हेल्थ क्लब (जिम) के संचालक की बेटी ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लेकिन घटना के पीछे के कारण के बारे में पुलिस के द्वारा किसी भी तरह का बयान नहीं दिया गया है.
सुसाइड नोट बरामद
बता दें कि मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है. सुसाइड नोट में जिक्र किया है कि वह जिसे प्यार करती है उसके कैरियर में बाधा नहीं पहुंचाना चाहती है और उसे डर था कि उसकी शादी उससे नहीं हो सकती है इस कारण घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें-बकोरिया मुठभेड़: CBI जांच का दायरा बढ़ा, कई अधिकारियों की बढ़ सकती है मुश्किलें
पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.