झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में जरबेरा के फूलों से खिल रही महिलाओं की जिंदगी, खेती से खोल रही हैं तरक्की का रास्ता - हजारीबाग में जरबेरा फूल की खेती

हजारीबाग के दारू प्रखंड की महिला समूह से जुड़ी महिलाएं जेएसएलपीएस के सहयोग से जरबेरा फूल की खेती कर रहीं हैं. इस व्यवसाय से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. फूल की खेती से महिलाओं के जीवन में काफी बदलाव भी आया है.

Gerbera flower cultivation by women group in hazaribag
जरबेरा फूल की खेती

By

Published : Apr 1, 2021, 1:23 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 5:52 PM IST

हजारीबागः महिलाएं आत्मनिर्भर होने के लिए इन दिनों कई तरह से प्रयास कर रही हैं, लेकिन इनसे हटकर दारू प्रखंड की रामदेव खरीका की महिलाएं फूलों की खेती कर आत्मनिर्भर होने की ओर कदम बढ़ा रही हैं. इससे उनके जीवन में बदलाव भी आ रहा है और उनकी सोच भी सकारात्मक हो रही है. 2 महीने के अथक प्रयास के बाद अब पौधों में रंग बिरंगे फूल भी आ रहे हैं, जिसे देखकर खेती करने वाली महिलाएं बेहद खुश हैं तो दूसरी ओर पूरे गांव में यह चर्चा का विषय भी बना हुआ है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-धनबाद : गोमो में सरहुल पूजा, मांदर की थाप पर झूमीं लड़कियां और युवतियां

अनुदानित मूल्य पर दिया गया पौधा

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के साथ जुड़कर महिलाएं कई तरह के कार्य कर रही हैं, जिससे केवल महिलाएं आत्मनिर्भर ही नहीं हो रही बल्कि उनके जीवन में भी बदलाव आ रहा है. हजारीबाग जिला के दारू प्रखंड के रामदेव खरीका की महिलाएं जरबेरा फूल की खेती कर आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रही हैं. महिला ग्रुप की संगीता कुमारी ने कहा कि जेएसएलपीएस ने फूल की खेती के लिए उन लोगों से आवेदन भरवाया था. आवेदन भरने के बाद ना केवल उनके ग्रुप को ग्रीनहाउस दिया गया बल्कि पौधा भी अनुदानित मूल्य पर दिया गया. साथ ही साथ पौधा उगाने के लिए, बेड बनाने के लिए भी प्रशिक्षण दिया गया. पौधे को विदेश से हवाई जहाज के जरिए रांची पहुंचाया गया और फिर रांची से हजारीबाग के दारू प्रखंड में.

जरबेरा फूल की खेती

दूसरों को भी कर रहीं प्रेरित

आज इन महिलाओं की मेहनत रंग लायी है और फूल खिल रहे हैं. संगीता कुमारी ने बताया कि आने वाले समय में इसका अधिक मूल्य मिलेगा, जिसका लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो इस खेती से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि अन्य महिलाओं को भी फूल की खेती के लिए वो प्रेरित करेंगी. फिलहाल लगन का समय नहीं है जब शादी का मौसम आएगा तो फूल की कीमत उन्हें और भी अधिक मिलेगी और वो आर्थिक रूप से सबल भी होंगी. उनका यह भी कहना है कि एक पौधा 3 सालों तक फूल देता है और इसके फूल सालों भर रहते हैं इस कारण यह मुनाफे वाली खेती है.

जरबेरा के पीले फूल

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में जरूरतमंदों को बांटी गई सामग्री, सीआरपीएफ ने की मदद

जेएसएलपीएस महिलाओं के जीवन में ला रही बदलाव

महिला ग्रुप से जुड़ी रीता देवी मानती है कि फूल की खेती से जेएसएलपीएस ने आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है. उनका मानना है कि चूल्हा चौकी में सिमटी महिलाएं आज संगठन से जुड़कर कई योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रही हैं. पहले महिलाएं घर में ही रहती थीं अब आत्मनिर्भर बनने के लिए कदम उठा रही हैं, बैंक जा रही हैं, योजनाओं की जानकारी ले रही है. योजना जो लाभकारी है उसे धरातल पर उतारने की कोशिश भी कर रही है. इससे महिलाओं के जीवन में काफी बदलाव आया है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में तो आत्मविश्वास देखने लायक मिल रहा है. उनका कहना है कि जरूरत है अन्य महिलाओं को भी योजनाओं का लाभ लेने की ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण में सहयोग दे सके.

खेत में काम करती महिलाएं

ये भी पढ़ें-शहर को जलने के दर्द से कैसे बचाएगा हजारीबाग का अग्निशमन विभाग, खुद झेल रहा संसाधनों की कमी का दंश

जानकारी इकट्ठा कर ली चुनौती

दारू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राम रतन बर्णवाल भी मानते हैं कि जेएसएलपीएस से महिलाएं कई काम कर आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ जागरूक हो रही हैं. यह उनके जीवन का बदलाव है. उन्होंने यह भी कहा कि फूल की खेती इस क्षेत्र में नहीं होती है, लेकिन महिलाओं ने फूल की खेती करने के लिए योजना का चयन किया, उसके बारे में जानकारी इकट्ठा की फिर उसे धरातल पर उतारा है. ऐसे में उनका यह प्रयास सराहनीय है.

जरबेरा के फूल

महिलाएं आज के समय में पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का प्रयास कर रही है. इस पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को स्थान भी मिल रहा है. यह बदलाव की निशानी है. फूल की खेती कर महिलाएं आत्मनिर्भर होने की कोशिश कर रही हैं. जरूरत है अन्य महिलाओं को भी इनसे सीख लेने की.

Last Updated : Apr 1, 2021, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details