हजारीबागः जिले में इचाक की लगभग 400 महिलाओं के साथ आत्मनिर्भर बनाने को लेकर ठगी का मामला प्रकाश में आया है. महिलाओं ने अपनी फरियाद थाना से लेकर हजारीबाग के पुलिस कप्तान कार्तिक एस से भी लगायी है.
दरअसल, गुप्ता ट्रेडर्स नाम की कंपनी ने इचाक की रहने वाली 400 महिलाओं से 2 हजार रुपए लिए हैं. वहीं, 40 महिला समूह से 20 हजार लिए गए. लगभग 8 से 10 लाख रुपये की ठगी की गयी है. महिलाओं को बताया गया कि उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए रोजगार दिया जाएगा. रोजगार में पापड़ बनाना, मसाला के पैकेट पैक करना समेत कई काम का जिक्र किया गया था. महिलाओं से बकायदा बैंक ड्राफ्ट के जरिए पैसा लिया गया है. महिलाओं ने दिलीप गुप्ता, सोहन दास और त्रिभुवनदास पर आरोप लगाया है. मामले को लेकर 11 दिसंबर को इचाक थाना में केस भी किया गया लेकिन अब तक आरोपी फरार चल रहे हैं.